QS World University Rankings 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 लिस्ट जारी कर दी है। यह बात हम सभी को पता है कि इसमें दुनिया भर के विश्वविद्यालयों को रैंक प्रदान की जाती है।
विश्वभर के इंस्टिट्यूट्स का आकलन करने के लिए अलग-अलग पैमाने तय किए जाते है। उन पैमानों के आधार पर इंस्टिट्यूट्स को आंकने का काम किया जाता है। आकलन के बाद इंस्टिट्यूट्स को रैंक दी जाती है। अभी हाल में रैंकिंग लिस्ट जारी की गई है। इस रैंक में दुनिया के टॉप 150 विश्वविद्यालयों में भारतीय इंस्टिट्यूट ने अपनी जगह कायम की है। यह जाना माना भारतीय संस्थान बॉम्बे आईआईटी(IIT Bombay) है। अगर बात करें रैंक की तो आईआईटी बॉम्बे ने 149वां स्थान प्राप्त किया है। और आईआईटी, दिल्ली (IIT Delhi) को 197वीं रैंक प्राप्त हुई।
बीते 8 सालों में यह पहली बार हुआ है जब भारतीय संस्थान ने टॉप 150 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। साल 2016 में IISC बैंगलोर 147 रैंक बनाने में कामयाब हुई थी। IISC बैंगलोर की रैंकिंग में पीछे रहा। पिछले साल की रैंकिंग लिस्ट में इस संस्थान ने 155 रैंक हासिल की थी। वहीं अगर इस साल की बात करें तो इस संस्थान को 225वां स्थान मिला है। टॉप 500 की लिस्ट में कुल 11 संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है।
आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay), आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi), आईआईएससी बैंगलोर (IISc Bangalore), 271वें स्थान पर आईआईटी खडगपुर ( IIT Kharagpur), 278वें स्थान पर आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) शामिल है। नीचें देखे देश के टॉप 10 संस्थानों के नाम...
Also Read: HSSC Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी, आगे बढ़ी हरियाणा Group D पदों पर आवेदन करने की तारीख
टॉप 500 की लिस्ट में शामिल हुए टॉप 10 भारतीय संस्थान
1-149 वें स्थाान पर आईआईटी बॉम्बे शामिल है।
2-197 रैंक पर आईआईटी दिल्ली शामिल है।
3-225 रैंक पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस शामिल है।
4-271 रैंक पर आईआईटी खड़गपुर शामिल है।
5-278 रैंक पर आईआईटी कानपुर शामिल है।
6-285 रैंक पर आईआईटी मद्रास शामिल है।
7-364 रैंक पर आईआईटी गुवाहाटी शामिल है।
8-369 रैंक पर आईआईटी रुड़की शामिल है।
9-407 रैंक पर दिल्ली विश्वविद्यालय शामिल है।
10- 427 रैंक पर अन्ना विश्वविद्यालय शामिल है।
Post a Comment
0 Comments