ECHS Panchkula Jobs: जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) चंडी मंदिर पंचकूला ने चपरासी, ड्राइवर और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन महिला और पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार कर सकते हैं। ऐसे में जो भी इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है, वो भारतीय डाक के जरिए अपना आवेदन भेज सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी जैसे आयु, आवेदन शुल्क आदि उम्मीदवार इस खबर में नीचे पढ़ सकते हैं। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख 26 मई, 2023 और आवेदन खत्म होने की तारीख 14 जून, 2023 तय की गई है। ऐसे में उम्मीदवार बिना लास्ट डेट का इंतजार किए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंटरव्यू की तारीख: इन पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख चयनित उम्मीदवारों को मोबाइल या फिर ईमेल के माध्यम से बता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: CBSE Supplementary Exam का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, देखें तारीख
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
लैब तकनीशियन: इन पदों के लिए उम्मीदवार BSC मेडिकल लैब या फिर 12वीं विज्ञान से और उसके पास मेडिकल लैब डिप्लोमा होना चाहिए।
नर्सिंग असिस्टेंट: इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार के पास GNM डिप्लोमा/क्लास 1 कोर्स होना चाहिए।
ड्राइवर: आवेदक 8वीं पास और इन पदों के लिए उनके पास 1 MT ड्राइवर लाइसेंस भी होना चाहिए।
चपरासी: इस भर्ती के लिए आवेदक 8वीं पास होने चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 53 साल रखी गई है। उम्र में छूट की जानकारी उम्मीदवार नोटिस से प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह करें आवेदन (How to Apply)
इस भर्ती के लिए उम्मदीवार पहले फॉर्म डाउनलोड कर लें। फिर उसे अच्छे से पढ़ें और उसमें मांगी गई जानकारी भरें। फॉर्म के साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेज लगाएं और अंत में उसे दिए गए पते पर भेज दें।
Post a Comment
0 Comments