NIRF Ranking 2023: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क, एजुकेशन मिनिस्ट्री ने इस साल की एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है। यह एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार इस साल आईआईटी मद्रास ने टॉप यानी पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नंबर पर आईआईएससी बैंगलोर और तीसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली को स्थान मिला है। बता दें कि यह लिस्ट इंजीनियरिंग, मेडिकल, एबमीए डेंटल आदि के अलावा टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज की भी जारी की गई है। आपको बता दें कि ये रैंकिंग कुल 12 कैटेगरीज के लिए जारी हुई है।
ये हैं टॉप 10 संस्थान
IIT, मद्रास
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
IIT, दिल्ली
IIT, बॉम्बे
IIT, कानपुर
एम्स, नई दिल्ली
IIT, खड़गपुर
IIT, रुड़की
IIT, गुवाहटी
जेएनयू, नई दिल्ली
यह भी पढ़ें: Anganwadi में सुपरवाइजर के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे और कब होगा आवेदन
ये हैं टॉप 3 यूनिवर्सिटी
इस बार टॉप 3 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में ये नाम शामिल हैं।
पहला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
दूसरा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू)
जामिया मिलिया इस्लामिया
बता दें कि पिछले साल ओवर ऑल लिस्ट में जामिया 13वें नंबर पर था, वहीं इस बार ओवर ऑल रैंकिग में वो 12वें स्थान पर है। जामिया के प्रदर्शन की बात करें तो सिर्फ फार्मेसी कैटेगरी में इस इंस्टीट्यूट की रैंक घटी है।
कॉलेज रैंकिंग
एनआईआरएफ रैंकिंग में इस बार मिरांडा हाउस, दिल्ली के कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर हिन्दू कॉलेज और तीसरे नंबर पर प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई शामिल है।
ये हैं इस बार टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट
पहले नंबर पर भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
दूसरे नंबर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
तीसरे नंबर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
चौथे नंबर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
पांचवे नंबर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
मेडिकल कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग
एनआईआरएफ रैंकिंग में इस बार मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिन्होंने पिछली बार टॉप तीन पोजीशन पाई थी, इस बार भी उन्होंने ही टॉप तीन पोजीशन पाई हैं।
एम्स दिल्ली
पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
Post a Comment
0 Comments