Type Here to Get Search Results !

EMRS Teacher Recruitment 2023: 38480 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

38480 पदों पर निकली भर्ती।

38480 पदों पर निकली भर्ती।

EMRS Teacher Recruitment 2023: ऐसे बहुत से युवा हैं, जो टीचिंग की नौकरी करना चाहते हैं। उन लोगों के लिए टीचिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी (Government Job) करने का यह अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल, केंद्र सरकार के अधीन आने वाले एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग (Government Teacher Vacancy) स्टाफ के कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इसके जरिए कुल 38480 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि, इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। बता दें कि ये भर्तियां केंद्र सरकार के राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के तहत होंगी। उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे देखें नोटिफिकेशन

उम्मीदवार को नोटिफिकेशन देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट emrs.tribal.gov.in पर जाना होगा।

साइट खुलने के बाद Recruitment वाले लिंक पर जाकर क्लिक करें।

फिर वहां Recruitment Rules for EMRS Staff के दिए गए लिंक को खोलें।

इतना करने के बाद स्क्रीन पर नोटिफिकेशन PDF में खुल जाएगा।

जिसे आप अच्छे से पढ़ सकते हैं और चाहें तो उसका प्रिंट भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: HSSC Group C भर्ती को लेकर आई नई जानकारी, पहले चरण में होगी 13 ग्रुपों की परीक्षा

NESTS ने शिक्षण और गैर शिक्षण पदों के लिए EMRS भर्ती 2023 नियम नोटिस को जारी किया है। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में 38480 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए नोटिफिकेशन EMRS की ऑफिशियल साइट emrs.tribal.gov.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो दी गई साइट पर अपनी नजर बनाए रखें और टीचर भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही इसके लिए अप्लाई कर दें।

इन पदों पर होगी भर्ती

प्रधानाचार्य

वाइस प्रिंसिपल

पीजीटी

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस)

टीजीटी

कला शिक्षक

संगीत शिक्षक

शारीरिक शिक्षा शिक्षक

लाइब्रेरियन

स्टाफ नर्स

छात्रावास वार्डन

लेखाकार

कैटरिंग असिस्टेंट

चौकीदार

कुक

काउंसलर

ड्राइवर

इलेक्ट्रीशियन-कम-प्लम्बर

माली

जूनियर सचिवालय सहायक

लैब अटेंडेंट

मेस हेल्पर

वरिष्ठ सचिवालय सहायक

स्वीपर

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad