Career In Radio: देश के कोने-कोने तक शहर हो या गांव में किसी चीज की पहुंच है, तो वह है रेडियो। इसमें अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो ये कोर्स कर सकते हैं। रेडियो के बहुत से प्रोग्राम को आपने सुना ही होगा। रेडियो में रेडियो जॉकी (Radio Jockey) या फिर यू कहें, एंकर की भी आवाज आपने सुनी ही होगी। रेडियो में खबरों की जानकारी देने का अलग ही अंदाज होता है। दरअसल, अगर आप में बोलने की अच्छी क्वालिटी है और शब्दों पर पकड़ है, तो आप भी इस क्षेत्र में करियर (Career) बना सकते हैं। इस क्षेत्र में आसानी से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप रेडियो में एंकर और रेडियो जॉकी बनना चाहते हैं, तो इन कोर्स को कर सकते हैं।
इन कोर्स को कर रेडियो में बना सकते हैं करियर
बता दें कि रेडियो में करियर बनाने के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है। इसके बाद किसी भी संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं। इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ आप डिप्लोमा भी कर सकते हैं।
Bachelors in Journalism and Mass Communication
Masters of Journalism and Mass Communication
Diploma in Radio Programming and Broadcast Management
Diploma in Radio Production and Radio Jockey
Post-Graduate Diploma in Radio and Broadcast Management
Certificate Course in Radio Jockeying
Diploma in Mass Communication
PG Diploma in Mass Communication
Also read: Government Jobs 2023: इन राज्यों में निकली है कई सरकारी भर्ती, जानें डिटेल्स
कहां से मिलेगा रोजगार
कोर्स करने के बाद आप किसी भी संस्थान में इंटर्नशिप या फिर जॉब कर सकते हैं। आज के युग में छोटे से छोटे शहर में रेडियो स्टेशन स्थापित हैं। इस साथ ही प्राइवेट चैनल में भी लोगों को रेडियो जॉकी के लिए हायर किया जाता है। यहां समय-समय पर वैकेंसी निकलती रहती है। आप इन सभी संस्थान में आवेदन कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments