Haryana Board 10th Result 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana) की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने हो सकता है। वहीं, परीक्षा दिए हुए स्टूडेंट्स को परीक्षा खत्म होने के बाद से ही परिणाम की इंतजार में रहते हैं। इसको देखते हुए बोर्ड की तरफ से बहुत जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। दरअसल, हरियाणा बोर्ड (BSEH) की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। साथ ही इन परीक्षा में लगभग 2,96,329 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस एग्जाम के पेपर चेकिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एचबीएसई बोर्ड के तरफ से 10वीं की पेपर चेकिंग कता काम मई महीने के पहले सप्ताह में ही लगभग पूरा कर लिया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस दसवीं परीक्षा का परिणाम 15 मई के बाद जारी हो सकता है। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। परीक्षा परिणाम घोषित होते हुए छात्रों के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स को सबसे पहले एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
होमपेज पर जाने के बाद स्टूडेंट्स को 10वीं परीक्षा रिजल्ट 2023 से लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद छात्रों को अपना रोल नंबर और दिए गए विवरण को भरना होगा।
अब स्टूडेंट्स के सामने रिजल्ट दिख जाएगा।
रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स भविष्य के लिए इसे प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments