Chhattisgarh Teacher Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में शिक्षक की नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने राज्य में 12489 खाली पदों पर शिक्षकों (Teachers) की भर्ती की घोषणाएं की है। यह सीधे भर्ती प्रक्रिया के माध्यम ही की जाएगी। वहीं, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मई, 2023 यानी कल से ही आवेदन शुरू हो रहे हैं। इन शिक्षकों के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board) के द्वारा ही संपन्न किए जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन सीजी व्यापम की ओर से किया जाएगा।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या |
12489 |
सहायक शिक्षक |
6285 |
शिक्षक |
5772 |
लेक्चरर |
432 |
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नौकरियों में 58 फीसदी आरक्षण पर लगी रोक को हटाने के बाद और तुरंत भर्ती के लिए निर्देश देने के बाद यह सरकार द्वारा भर्ती का निर्णय लिया गया है।
साथ ही 2012 में राज्य सरकार ने आदेश दिया था कि सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन के लिए कोटा बढ़ाकर 58 फीसदी कर दिया जाए।
Post a Comment
0 Comments