Allahabad High Court Recruitment 2023: जो युवा लॉ से ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से लॉ क्लर्क ट्रेनी (High Court Law Clerk Trainee) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 32 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की तरफ से जारी हुई इस वैकेंसी के लिए 10 मई, 2023 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं, इस वैकेंसी में सिर्फ 15 दिन के लिए ही आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। ऐसे में उम्मीदवार 24 मई, 2023 तक लास्ट डेट से पहले इसके लिए आवेदन कर लें। इसके साथ ही इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 04 जून, 2023 को किया जाएग।
Allahabad HC Recruitment के लिए कैसे करें अप्लाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाना होगा।
इसके बाद उसके होम पेज पर Recruitment के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार नोटिस फॉर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ लॉ क्लर्क (ट्रेनी)- 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर रजिस्टर पर क्लिक करके उसमे फॉर्म को अच्छे से भर लें।
लास्ट में फीस भरने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। फिर उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए फीस जमा करना ही जरूरी है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी समेत सभी वर्गों के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 300 रुपये जमा करने होंगे। उम्मीदवार इसे ऑनलाइन डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: खतरे में 1178 क्लर्कों की नौकरी, 24 जुलाई को अगली सुनवाई
कौन कर सकता है अप्लाई
वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस वैकेंसी में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिसके पास लॉ ग्रेजुएशन यानी LLB की डिग्री होगी। इसमें 3 साल की डिग्री वाले या फिर 5 साल की डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए LLB में करीब 55 फीसदी अंक होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए फाइनल ईयर में पढ़ने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments