KVS Result 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कुछ दिन पहले शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर बंपर भर्तियां निकाली थीं। अब नॉन-टीचिंग पद के लिए परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए गया है। केवीएस के नॉन-टीचिंग के पद जैसे स्टेनोग्राफर, जेएसए, फाइनेंस ऑफिसर आदि पदों पर परीक्षा देने वाले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर kvsangathan.nic.in अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्किल टेस्ट की जरूरत
इन पदों पर चयन किए गए उम्मीदवारों को अब स्किल टेस्ट देना होगा। इसके साथ ही केवीएस के नॉन-टीचिंग पद के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन 13 मई, 2023 को होगा। जारी नोटिस के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई स्किल टेस्ट का आयोजन स्टेनोग्राफर ग्रेड II , फाइनेंस ऑफिसर इसके साथ ही जूनियर सेक्रेटेरिएट पद के लिए जारी करेगा।
कट-ऑफ मार्क्स के अनुसार चुने जाएंगे कैंडिडेट
जारी आधिकारिक नोटिस में आगे कहा गया है कि स्किल टेस्ट 2023 के लिए कट-ऑफ मार्क्स तय किए गए हैं। इन मार्क्स के आधार पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, सिर्फ उनको ही स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर जाने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट स्क्रिन पर दिख जाएगा।
- भविष्य के लिए उम्मीदवार प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments