कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। केयू संचालन शाखा द्वारा केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया जिसमें स्नातकोत्तर (पीजी) की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है और इन परीक्षाओं में केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों के परीक्षार्थी बैठेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ हुकम सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो‐ सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शैक्षणिक शेड्यूल के मद्देनजर पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 मई एवं पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 जून से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है। डॉ सिंह ने बताया कि ऑफलाइन मोड में होने वाली इन सभी परीक्षाओं में भी संबंधित केंद्रों व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि 29 मई से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में एमकॉम इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, एमए हयूमन् राईटस, एमएससी (एप्लाइड फिजिक्स, इण्डस्ट्रीयल केमेस्ट्री), एमकॉम, एमए सोशियोलॉजी, एमए संस्कृत, एमएससी गणित (सीबीसीएस एलओसीएफ), एमएससी गणित (नॉन सीबीसीएस) के द्वितीय एवं चौथे सेमेस्टर की डेटशीट शामिल है। इसके साथ ही एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस द्वितीय सेमेस्टर व एमटेक माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाईन द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी होम साइंस (सीबीसीएस एलओसीएफ), एमएससी होम साइंस (नॉन सीबीसीएस), एमएससी बायो टेक्नोलॉजी के द्वितीय एवं चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं को शेड्यूल जारी किया गया है।
डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि बी‐ लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस द्वितीय सेमेस्टर एवं एम‐ लाइब्रेरी व इंर्फोमेशन साइंस द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय, चौथे सेमेस्टर, एमएससी जियोग्राफी द्वितीय, चौथे सेमेस्टर, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन द्वितीय, चौथे सेमेस्टर, एमपीएड द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, बीपीएड द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, एमए योगा द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन योगा द्वितीय सेमेस्टर व पीजी डिप्लोमा इन योगा थैरेपी, एमए अंग्रेजी द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, एमएससी जूलॉजी द्वितीय एवं चौथे सेमेस्टर, एमएससी फोरेंसिक साइंस द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, एमएससी बॉटनी द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन फ्लोरीकल्चर, एमए एआईएच कल्चर एंड आर्केलॉजी द्वितीय व चौथे सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल है।
यह सभी डेटशीट संबधित विभागाध्यक्षों तथा कॉलेज के प्राचार्यों को भेजी जा चुकी हैं तथा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर भी उपलब्ध करा दी गई है।
Post a Comment
0 Comments