JEE Mains Result 2023: जेईई मेन्स परीक्षा 2023 (JEE Mains Exam 2023) के नतीजे अब जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार तुरंत ही अपनी पूरी डिटेल्स निकाल कर रखे लें, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद फटाफट चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन
बता दें कि रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार एनटीए जेईई मेन्स 2023 अप्रैल परीक्षा के टॉपरों की लिस्ट भी जारी करेगा। जो उम्मीवार 2,50,000 के अंदर आएंगे, वे उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा (Jee Advanced Exam) के लिए आवेदन कर सकेंगे। रिजल्ट बताई गई आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर ही जारी किया जाएगा।
देख सकेंगे स्कोर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल जेईई मेन्स सेशन परीक्षा में 2 में तकरीबन 9 लाख उम्मीवारों ने भाग लिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सिर्फ स्कोर ही नहीं, बल्कि AIR भी देख सकेंगे। वहीं, रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।
जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन इस तारीख से शुरू होगा
जेईई मेन्स सेशन टू के रिजल्ट आने के बाद इस रिजल्ट में बढ़िया अंक लाने वाले में कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दरअसल, जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2023 से शुरू हो रही है। आवेदन लिंक एकटिव होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर जाने के बाद जेईई मेन्स 2023 सत्र 2 रिजल्ट के लिं पर क्लिक करना होगा।
- मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को भरें।
- अब आपको जेईई मेन 2023 का रिजल्ट दिख जाएगा।
- उम्मीदवार भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments