UP Board Result 2023 Latest Update: उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च को खत्म हो गई है। परीक्षा के कुछ दिनों के बाद स्टूडेंट्स के बीच रिजल्ट को लेकर चर्चाएं होने लगती हैं। सभी छात्रों का इंतजार रहता है कि रिजल्ट कब तक जारी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी कर देगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम इस बार अप्रैल महीने के अंत तक आने की संभावना जताई जा रही है।
कब हुआ था एग्जाम
बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी। इसके साथ ही यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच ली गई थी। परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों के बाद ही छात्रों के मन में रिजल्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो जाती हैं।
परीक्षा में कितने छात्र हुए थे शामिल
यूपी बोर्ड के इस साल 10वीं और 12वीं परीक्षा में हर साल की तरह बड़ी संख्या में छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 31,16,487 छात्र परीक्षाएं दिए हैं। तो वहीं 12वीं में 27,69,258 छात्रों ने एग्जाम में भाग लिया था
रिजल्ट कब तक होगा जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड की आंसर शीट्स का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हो गया है। इस आंसर शीट्स के मूल्यांकन करने में लगभग 15 से 20 दिनों का समय लगता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते तक जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड के आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पिछले साल की बात करें, तो upmsp.edu और upresults.nic.in पर रिजल्ट जारी किया गया था।
Post a Comment
0 Comments