KVS Admission 2023: अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन अगर केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाला है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से केवीएस क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। अभिभावक अपने बच्चों को एडमिशन आवेदन करने के लिए दिए गए आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस दाखिले के लिए अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दिया गया है। अभिभावक 17 अप्रैल 2023 से पहले आवदेन कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में एडमिशन के लिए कम से कम बच्चों का उम्र 6 साल तय की गई है। इस उम्र की गणना 31 मार्च 2023 से ही की जाएगी। केवीएस क्लास 1 में पहली प्रोविजनल सिलेक्शन और वेटलिस्ट 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी। इसके साथ ही क्लास 2 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल 2023 को शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2023 तक चलेगी।
ऐप जारी करेगा केवीएस
इस संबंध में केवीएस ने कहा है कि कक्षा 1 में दाखिले के लिए एक ऐप जारी किया जाएगा। इस ऐप के जरिए ही आवदेन कर सकेंगे। ऐप को डाउनलोड करने के लिए लिंक आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अभिभावकों को डाउनलोड करना होगा।
इस प्रकार से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा
- इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगइन कर लें और उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
- किसी तरह की गलती न हो इसके लिए आवेदन फॉर्म को एक बार जरूर चेक कर लें
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करें
- पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन की रसीद का प्रिंट आउट निकाल लें
Post a Comment
0 Comments