Type Here to Get Search Results !

HKRN Registration 2023: शुरू हुई हरियाणा कौशल रोजगार निगम की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां देखें डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

HKRN Registration 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल की शुरुआत कर हरियाणा सरकार उद्देश्य राज्य के बेरोजगार महिला व पुरुष उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करना है। आपको बता दें कि Hkrn Fresh Registration प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो चुके है। Haryana Kaushal Rozgar Nigam का मकसद राज्य के आउटसोर्सिंग ठेकेदारों के तहत होने वाली भर्तियों को रोकना है।

हरियाणा में आउटसोर्सिंग भाग 1 और भाग 2 पर Haryana Dc Rate Jobs जो पहले ठेकेदारों के माध्यम से होती थी अब सीधा HKRN Portal के माध्यम से होगी। इसके संदर्भ में हरियाणा सरकार ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को बता दें कि अप्लाई लिंक और अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

HKRN Registration 2023 एचकेआरएन डीसी रेट जॉब्स की कैटेगरी

हरियाणा में जिलों को निगम वेज रेट के आधार Haryana Dc Rate Jobs को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। आप यहां कैटेगरी देख सकते हैं।


HKRN Registration 2023 कितनी मिलती है सैलरी

Hkrn Salary: Haryana Kaushal Rojgar Nigam Salary को कैटेगरी के अनुसार बांटा गया है।


HKRN Registration 2023 शैक्षणिक योग्यता

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अनुसार शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है।

HKRN Registration 2023 आयु सीमा

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में 18 वर्ष से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। बता दें कि सरकारी नियमों और कैटेगरी के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

HKRN Registration 2023 डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

उम्मीदवार का आधार कार्ड

फोटो पासपोर्ट साइज

परिवार पहचान पत्र

इनकम सर्टिफिकेट

राशन कार्ड

हरियाणा रेजिडेंट सर्टिफिकेट

मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी

शैक्षणिक योग्यता अनुसार डीएमसी

अनुभव प्रमाण पत्र

Hkrn Form Fees: उम्मीदवारों को सूचित कर दें कि यह आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है, लेकिन अगर आप बाद में अपने फॉर्म में किसी तरह की एडिटिंग करते हैं तो आपको 100 रुपये देने होंगे।

HKRN Registration 2023 आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशियल वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in.पर जाएं।

अब मेन्यू में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

एक्सपीरियंस है तो Yes पर टैप करें।

फैमिली आईडी नंबर भरें और मेंबर सिलेक्ट करें।

सभी पर्सनल जानकारी भरें।

जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

Hkrn Registration Online Form Status ऐसे चेक करें स्टेटस

Hkrn registration PORTAL पर जाएं।

होम पेज पर Candidate Login लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन होने के बाद स्टेटस ऑप्शन पर जाएं।

अब आप यहाँ देख सकते हैं कि आपको फॉर्म accept हुआ है या reject।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad