महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में नौ फरवरी से आरंभ हुई दाखिले हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 30 मार्च कर दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आवेदन हेतु बढ़ाई गई तिथि से और अधिक आवेदकों को विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने का अवसर मिल सकेगा।
बता दें कि इस बार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर बीवॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट, बीवॉक बायोमेडिकल साइंसेज, बीवॉक इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट, बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल इजीनियरिंग, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, बीटेक प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग, इंटीग्रेटेड बीएससी. एमएससी रसायन विज्ञान, इंटीग्रेटेड बीएससीएम एससी गणित, इंटीग्रेटेड बीएससी एमएससी भौतिकी बीएससी (ऑनर्स) मनोविज्ञान व चार वर्षीय बीए बीएड सहित 12 पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान कर रहा है। इन स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अब 30 मार्च तक चलेगी। साथ ही अभ्यर्थी एक से तीन अप्रैल तक आवेदन के विवरण में सुधार कर सकेंगे।
Post a Comment
0 Comments