Bihar Board 12th Result: बिहार के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। मंगलवार दोपहर बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 10 लाख 91 हजार 948 छात्र हुए पास हैं। जिसमें से आर्ट्स में 82.74 फीसदी छात्र पास हुए हैं। कॉमर्स में 93.95 फिसदी छात्रों को सफलता मिली है, वहीं साइंस में 83.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्र रिजल्ट जेखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यहां देखें टॉप 5 टॉपर्स की सूची
टॉपर्स की सूची में आयुषि नंदन 94.8% फीसदी अंक के साथ पहले पायदान पर है, हिमांशु कुमार 94.4% फीसदी अंको के साथ दूसरे पायदान पर है, शुभम चौरसिया 94.4% फीसदी अंको के साथ तीसरे पायदान पर है, अदिति कुमारी 94.2% फीसदी अंकों के साथ चौथे पायदान पर है जबकि रमा भारती 93.8% अंको के साथ पांचवें पायदान पर है।
वहीं इस परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या और रजनीश टॉपर बने हैं, आर्ट्स स्ट्रीम में पूर्णिया की मोनिशा टॉपर बनी जबकि साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन टॉपर बनी है।
2022 में टॉपर्स की सूची
आपको बता दें साल 2022 में संगम राज 96.4 फीसदी अंको के साथ टॉपर बने थे जोकि आर्ट्स स्ट्रीम के थे। कॉमर्स स्ट्रीम में अंकित कुमार गुप्ता 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ रहे थे। वहीं साइंस स्ट्रीम में सौरव कुमार 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने थे।
Post a Comment
0 Comments