UPSSSC PET : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली पीईटी परीक्षा के एक केंद्र में बदलाव किया है। यूपीएसएसएससी द्वारा लखनऊ के परीक्षा केंद्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाला कदर रोड, कैसरबाग, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685) को बदल दिया गया है। इस परीक्षा केंद्र में जो अभ्यर्थियों को परीक्षा देने वाले थे वे अब नए परीक्षा केंद्र एनकेएम, पब्लिक इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, सेक्टर - 9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685) में परीक्षा दे सकेंगे। मालूम हो कि जिन परीक्षार्थियों के केंद्र में बदलाव कुया गया है वे upsssc.gov.in पर जाकर नया एडमिट कार्ड जल्द डाउनलोड कर लें। बता दें कि नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है। अभ्यर्थियों को पुराने एडमिट कार्ड के माध्यम से एंट्री नहीं दी जाएगी।
272285 अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी 600 बसें
प्रयागराज रीजन के छह डिपो से 600 से अधिक बसों का संचालन किया गया है। प्रयागराज रीजन से कुल 272285 अभ्यर्थी 15 अलग-अलग शहरों में परीक्षा देने के लिए जाएंगे। लीडर रोड की बसें कानपुर के रूट पर चलेंगी। जीरो रोड की बसे बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर व प्रयाग डिपो की बसें लखनऊ, अमेठी व वाराणसी के अभ्यर्थियों को ले जाएंगी। मिर्जापुर डिपो की बसें जौनपुर, चंदौली, कौशांबी व प्रतापगढ़ डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर, अंबेडकरनगर के उम्मीदवारों की राहत आसान करेंगी। सर्वाधिक 57015 अभ्यर्थी प्रयागराज से कानपुर को जाएंगे जबकि प्रतापगढ़ से सबसे कम 445 अभ्यर्थी चंदौली जाने वाले हैं। कुल 10 शहरों से प्रयागराज रीजन में प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और कौशांबी में 190256 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आने वाले हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक, 14 से 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं सिविल लाइंस में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
Post a Comment
0 Comments