MP PCS Answer Key 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से SSE परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिखित परीक्षा में� शामिल हुए उम्मीदवार MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक करने के साथ-साथ आंसर-की पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकते हैं।��
MP PCS भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया�
एमपी पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2023 से शुरू की गई थी। इस आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 8 नवंबर 2023 तक तय की गई थी। वहीं इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को किया गया था। जिसके लिए अब परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है।�
MP PCS Answer Key ऐसे करें चेक
आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।�
इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर दिए गए� लिंक पर क्लिक करें।�
अब "MPPSC State Service Exam SSE 2023 Answer Key" के लिंक पर क्लिक करें।�
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से आईडी लॉगिन करें।�
अब आप आंसर-की सेट के अनुसार चेक कर सकते हैं।�
आंसर-की चेक करने के बाद ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा।�
MP PCS परीक्षा का रिजल्ट�
एमपी पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा (SSE) के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई है। इस आंसर की पर प्राप्त ऑब्जेक्शन के आधार पर ही रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।��
MP PCS Answer Key पर कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन�
MPPSC ने SSE और SFS प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आंसर-की को डाउनलोड कर अपने उत्तरों को मिला सकते हैं। वहीं अगर किसी उत्तर में आपत्ति दर्ज करानी हो तो आधिकारिक और प्रमाणित संदर्भों के साथ 7 दिनों में दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि� MPPSC द्वारा राज्य सेवा परीक्षा द्वारा कुल 227 पद और राज्य वन सेवा परीक्षा द्वारा कुल 139 पदों पर भर्तियां की जएंगी।�
Also Read: UPSC CDS Exam 1 2024: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें भर्ती डिटेल्स
Post a Comment
0 Comments