JEE Main Exam 2024: जेईई मेंस जनवरी परीक्षा फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो कल यानी 6 दिसंबर 2023 से ओपन कर दिया जाएगा। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) के जनवरी सेशन के लिए फॉर्म भर चुके हैं, उनके फॉर्म में अगर कोई गलती हो गई है, तो वे 8 दिसंबर 2023 तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। बता दें कि लास्ट डेट के बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा इसलिए उम्मीदवार समय रहते अपने फॉर्म में करेक्शन कर लें।�
JEE Main परीक्षा फॉर्म में ऐसे कर सकते हैं करेक्शन
उम्मीदवार ध्यान रखें कि जेईई मेंस परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने के लिए आपको� रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान जनरेट रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत डिटेल्स, परीक्षा शहर, शैक्षिक योग्यता और अपलोड किए गए दस्तावेजों में एडिट करने का मौका दिया जाएगा।�
JEE Main परीक्षा कब होगी आयोजित�
जेईई मेन 2024 का आयोजन दो राउंड में किया जाएगा। इसके अनुसार, पहला सेशन जनवरी और दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में परीक्षा शहर के बारे में ऑनलाइन� सूचित किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर, 2023 को शुरू किया गया था। जेईई मेन परीक्षा का पहला चरण 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं, दूसरा चरण 6 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2023 के बीच कंडक्ट कराया जाएगा।�
JEE Main परीक्षा का पैटर्न�
परीक्षा मोड - ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित)�
विषयों की संख्या - भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित�
परीक्षा की अवधि - 3 घंटे (180 मिनट) PwD उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे
प्रश्नों के प्रकार - एमसीक्यू�अनुभाग ए (एमसीक्यू) -� गणित के 20 प्रश्न, भौतिक विज्ञान के 20 प्रश्न, रसायन विज्ञान के 20 प्रश्न
अनुभाग बी (संख्यात्मक मान) - गणित के 10 प्रश्न, भौतिक विज्ञान के 10 प्रश्न, रसायन शास्त्र के 10 प्रश्न
सेक्शन बी में, उम्मीदवारों को 10 में से कोई पांच प्रश्न हल करने होंगे।�
जेईई मेन्स में कितने प्रश्न - 90
जेईई मेन्स कुल अंक - 300 अंकपरीक्षा की भाषा - अंग्रेजी,� हिंदी, गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू�
Also Read: UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में निकली स्टाफ नर्स यूनानी के पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स
Post a Comment
0 Comments