Type Here to Get Search Results !

ITEP Course: अब होगा BEd का झंझट खत्म, 12वीं के बाद बन सकेंगे टीचर, जानें कैसे

12वीं के बाद बन सकेंगे टीचर, BEd का झंझट होगा खत्म 

12वीं के बाद बन सकेंगे टीचर, BEd का झंझट होगा खत्म 

ITEP Course: आप भी अगर टीचर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए NEP� द्वारा एक नया कोर्स लाया गया है, जिससे आप 12वीं के बाद ही टीचर बन सकते हैं। अब आपके� सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए अलग से BEd नहीं करना होगा। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी NCTE ने इसके लिए नया कोर्स तैयार किया है। इसे इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम� (ITEP) नाम दिया गया, ये कोर्स 4 साल का होगा और 2030 के बाद ITEP कोर्स की मदद से ही शिक्षक भर्तियों के लिए योग्यता दी जाएगी।��

ITEP क्या है�

इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) कोर्स का उद्देश्य स्कूल संरचना के अनुसार शिक्षकों को बुनियादी, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक चरणों के लिए तैयार करना है। यह कोर्स सुनिश्चित करेगा कि उम्मीदवार शिक्षण पेशे में प्रवेश करने के योग्य है या नहीं। इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार भारतीय मूल्यों, भाषाओं, ज्ञान, लोकाचार, आदिवासी परंपरा से जुड़ा हो और साथ ही शिक्षा और शिक्षाशास्त्र में नवीनतम प्रगति से भी अच्छी तरह वाकिफ हो।�

NCTE ने क्या कहा�

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) का कहना है कि ITEP कोर्स टीचर्स को नए स्कूल सिस्टम के 4 चरण यानी फाउंडेशन, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेण्‍डरी (5+3+3+4) के लिए तैयार करेगा। अभी इसे कुछ सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी, IIT-NIT में पायलट मोड में ऑफर किया जा रहा है। अगले सेशन से पूरी तरह इस कोर्स को लागू किया जा सकता है।

4 साल का ITEP कोर्स

ITEP में� BA- BEd, BSc- BEd और BCom- BEd सभी कोर्स को शामिल किया जाएगा। इसे NEP 2020 के तहत तैयार किया गया है। यह पुराने 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड BEd कोर्स से अलग होगा। हालांकि, अभी तक शिक्षक भर्ती की एलिजिबिलिटी पाने के लिए 3 साल का ग्रेजुएशन और 2 साल का BEd कोर्स करना होता था, पर अब ITEP कोर्स से विद्यार्थियों का 1 साल भी बचेगा।

ITEP में एडमिशन�

NEP 2020 द्वारा पेश किए गए स्ट्रक्चर के अनुसार, आईटीपी कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम में आए अंकों के अनुसार, छात्रों को कॉलेज अलॉट किया जाएगा। इसके बाद� काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर छात्र BSc BEd, BA BEd या BCom BEd जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।�

NTA एंट्रेंस टेस्‍ट द्वारा होगा एडमिशन�

ITEP कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा एंट्रेंस टेस्‍ट आयोजित किया। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्‍ड (CBT) होगी। एंट्रेंस परीक्षा और एडमिशन की जानकारी NCTE जल्‍द ही ऑफिशियल वेबसाइट ncte.gov.in पर जारी करेगा। जहां से आप इस कोर्स के सभी डिटेल्स देख सकेंगे।��

Also Read: Success Tips: करियर में होना चाहते हैं फोकस, तो इन आदतों में लाएं सुधार

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad