Type Here to Get Search Results !

UGC New Planning For Master Degree 2024: अब एक साल की होगी मास्टर डिग्री, मिलेंगी ये सुविधाएं

UGC New Planning For Master Degree 2024: नेक्स्ट एकेडमिक सेशन यानी अगले साल 2024 से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री एक साल की हो सकती है। यूजीसी का कॉन्ट्रैक्ट इसी हफ्ते ये राज्यों और यूनिवर्सिटीज को भेज दिया जाएगा। साल 2024 से विद्यार्थियों के पास एक साल या दो साल के मास्टर डिग्री प्रोग्राम को ज्वाइन करने का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को सुविधा भी मिलेगी कि जिन विषयों से अंडर ग्रेजुएट डिग्री ली हो, उसके अतर विषय से वे पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं।�

UGC New Planning For Master Degree 2024: एनईपी आधारित बदलाव��

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने मीडिया को बताया कि यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति यानी एनईपी 2020 पर आधारित है। इस बाबत काउंसिल की मीटिंग 3 नवंबर 2023 को हुई थी। इस मीटिंग में पीजी कोर्स के लिए सिलेबस और क्रेडिट वर्क को मंजूरी दे दी गई है। अभी तक भारत में केवल दो साल के मास्टर डिग्री की ही सुविधा थी, लेकिन इस� बदलाव को मंजूरी मिलने के बाद एक साल में मास्टर डिग्री ली जा सकेगी।��

UGC New Planning For Master Degree में इन विषयों को बदलने की छूट

इस नए सिलेबस के अनुसार मल्टीडिसीप्लिनरी पढ़ाई में छूट दी जाएगी यानी जरूरी नहीं होगा कि जिस विषय या स्ट्रीम से यूजी किया है, उसी से पीजी करें। सीयूईटी पीजी परीक्षा पास करके विद्यार्थी दूसरे विषय से भी पीजी कर सकते हैं। अगर यूजी में आपके दो विषय रहे हैं एक मेन और दूसरा साइड सब्जेक्ट रहा है, तो साइड सब्जेक्ट से भी आप पीजी कोर्स कर सकेंगे। साथ स्ट्रीम बदलने का भी ऑप्शन मिलेगा।�

UGC New Planning For Master Degree��में� इन विद्यार्थियों को मिलेगा मौका�

नए सिलेबस और क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुसार चार साल का यूजी कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को एक साल के मास्टर डिग्री प्रोग्राम करने की छूट दी जाएगी। वहीं तीन साल का यूजी कोर्स करने वाले� विद्यार्थियों को दो साल की मास्टर डिग्री करनी होगी।�

Also Read: SBI Recruitment 2023: SBI ने Clerk भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, यहां जानें डिटेल्स

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad