Type Here to Get Search Results !

IPS Training: कर रहे हैं आईपीएस की तैयारी, तो जानें कैसे होती है ट्रेनिंग

जानिये आईपीएस की ट्रेनिंग की पूरी प्रकिया। 

जानिये आईपीएस की ट्रेनिंग की पूरी प्रकिया। 

IPS Training: भारतीय पुलिस सेवा यानी (आईपीएस) भारत के ऑल इंडिया सर्विस में से एक है। आईपीएस पद के लिए चयन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। यूपीएससी के द्वारा आईपीएस पद के लिए फाइनल सलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। तो आइए जानते ट्रेनिंग की पूरी डिटेल.....

आईपीएस की ट्रेनिंग सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में आयोजित की जाती है। बता दें कि ट्रेनिंग से पहले चार महीने का फाउंडेशन कोर्स LBSNAA, मसूरी में करना पड़ता है। यह फाउंडेशन कोर्स आईएएस और आईपीएस दोनों के लिए समान है। लेकिन इस कोर्स के बाद आईएएस और आईपीएस पद के लिए ट्रेनिंग अलग-अलग होती है।

IPS Training के हिस्से

पहला है LBSNAA, मसूरी में तीन महीने का फाउंडेशन कोर्स.

दूसरा सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी (SVPNPA), हैदराबाद में फेज-1 ट्रेनिंग जो 11 महीने का बेसिक कोर्स होता है।

संबंधित कैडर के अनुसार 6 महीने की डिस्ट्रिक्ट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग।

फिर वापस SVPNPA (सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी)में एक महीने की फेज-2 ट्रेनिंग।

IPS Training में सब्जेक्ट

कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर 1973

इंडियन पीनल कोर्ट 1860

आधुनिक भारत में पुलिस

स्पेशल लॉ

इंडियन एविडेंस एक्ट 1872

क्राइम प्रिवेंशन एंड क्रिमिनोलॉजी

इन्वेस्टिगेशन

फोरेंसिक मेडिसिन

फॉरेंसिक साइंस

पब्लिब पीस एंड ऑर्डर मेंटिनेंस

एथिक्स एंड ह्यूमन राइट्स

इंटरनल सिक्योरिटी

पुलिस लीडरशिप एवं मैनेजमेंट

इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी

IPS Training: आउटडोर सब्जेक्ट

फिजिकल फिटनेस, योग, ड्रिल, अनआर्म्ड कम्बैट, स्वीमिंग, फील्ड क्रॉफ्ट एवं टैक्टिस व मैप रीडिंग (एंबुश लगाना, काउंटर एंबुश आदि), हॉर्स राइडिंग, फर्स्ट एड एवं एंबुलेंस ड्रिल, रॉक क्लाइंबिंग, असॉल्ट ट्रेनिंग और वेपन ट्रेनिंग आदि को शामिल किया गया है।

IPS Training के दौरान ऑप्शनल सब्जेक्ट

पुलिस टेलीकम्युनिकेशन एवं कंट्रोल रूम ऑपरेशन

हिंदी

रीजनल लैंग्वेज

मोटर मैकेनिज्म एवं ड्राइविंग

आईपीएस की ट्रेनिंग में दी जाती है ये सुविधाएं

पुलिस एकेडमी में ट्रेनी आईपीएस को रहने के लिए हॉस्टल, ऑफिसर्स मेस, स्पोर्ट्स ग्राउंड, लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी आदि कई सारी सुविधाएं दी जाती है।�

Also Read: Game Designer: 12वीं के बाद बनाना चाहते हैं अच्छा करियर, तो करें ये कोर्स, कितनी होगी सेलरी

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad