Type Here to Get Search Results !

UGC Fellowships 2023: यूजीसी ने बढ़ाई फैलोशिप स्टाइपेंड, जानें क्या होगी राशि

यूजीसी ने बढ़ाई JRF और SRF का स्टाइपेंड राशि।

यूजीसी ने बढ़ाई JRF और SRF का स्टाइपेंड राशि।

UGC Fellowships 2023: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी यूजीसी ने विभिन्न फेलोशिप स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली स्टाइपेंड में बदलाव किया गया है। इस बदलाव में, कमीशन ने अब उम्मीदवारों को बढ़कर पैसा देने का फैसला लिया है। यह फैसला कमीशन द्वारा 572वीं मीटिंग में 20 सितंबर, 2023 को लिया गया था, जिसमें कमीशन ने फेलोशिप स्कीम को रिवाइज करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। अब यह बदली गई फेलोशिप स्टाइपेंड 1 जनवरी, 2024 से लागू कर दी जाएगी।

UGC Fellowships के लिए लिया गया फैसला

यूजीसी की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें ये फैसला लिया गया है कि फेलोशिप का स्टाइपेंड बढ़ा दी गई है। ये फैसला यूजीसी फेलोशिप स्कीम्स के लिए आयोजित 572वीं मीटिंग के माध्यम से लिया गया था। यूजीसी ने कहा है कि इस बढ़े हुए स्टाइपेंड का लाभ केवल मौजूदा विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा।

UGC Fellowships 2023: कितनी बढ़ी राशि

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए स्टाइपेंड 31 हजार रुपये से बढ़ाकर 37 हजार रुपये कर दी जाएगी, जिसकी अवधि 2 साल तक है। इसके अलावा सीनियर रिसर्च फैलोशिप (एसआरएफ) का फेलोशिप स्टाइपेंड 35 हजार रुपये जो पहले थी उसे अब 42 हजार रुपये कर दिया जाएगा।

सिंगल गर्ल चाइल्ड यानी की सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप का स्टाइपेंड जेआरएफ की ओर से जो पहले 31 हजार दिया जाता था। उसे अब 37 हजार कर दिया जाएगा। इसकी अवधि भी 2 साल के लिए है। वहीं, एसआरएफ का स्टाइपेंड जो पहले 35 हजार रुपये दिए जाते थे, उसे बढ़कर 42 हजार रुपये महीना कर दिया जाएगा।

वहीं, अगर डीएस कोठारी पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के स्टाइपेंड की बात करें, तो पूरे टेन्योर के लिए हायर पोस्ट डॉक्टोरल स्कॉलरशिप का स्टाइपेंड जो पहले 54 हजार था, उसे बढ़ाकर 67 हजार रुपये कर दिया गया है।

Also Read: UP SWD Free Coaching 2024 : यूपी एसडब्ल्यूडी ने बढ़ाई आवेदन की लास्ट डेट, ऐसे करें आवेदन

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad