Bihar ITI Trade Instructor 2023: बीटीसीएस (BTCS) ने हाल ही में घोषणा की है कि आईटी ट्रेड इंस्ट्रक्टर की विभिन्न रिक्तियों के लिए एप्लीकेशन विंडो 20 अक्टूबर, 2023 से ओपन कर दिया जाएगा। जिसकी अंतिम तिथि 3 नवंबर, 2023 तय की गई है। आपको बता दें कि इस भर्ती में कुछ नए बदलाव भी किए गए हैं।
Bihar ITI Trade Instructor 2023: क्या हुए बदलाव
आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर पद के लिए योग्यता बदल दी गई है। अब से इस भर्ती परीक्षा में वे उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट लिया है।
Bihar ITI Trade Instructor भर्ती की डिटेल्स
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (बीटीसीएस) के माध्यम से 1279 रिक्त पदों को भरा जाएगा। भर्ती के डिटेल्स नीचे दिए गए हैं।
फिटर : 159
मैकेनिक (डीजल): 88
टर्नर : 32
मशीनिस्ट: 30 रिक्तियां
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीशियन: 13
मैकेनिक (मोटर वाहन): 10
मैकेनिक (ट्रैक्टर) : 7
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल: 5
मैकेनिक (ऑटोबॉडी पेंटिंग): 5
मशीनिस्ट ग्राइंडर : 1
मैकेनिक (ऑटोबॉडी रिपेयर): 2
Bihar ITI Trade Instructor के लिए कहां कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
Bihar ITI Trade Instructor 2023 कितनी होगी फीस
एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस पे करनी होगी। वहीं, आरक्षित वर्गों को एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस के रूप में पे करना होगा। इस भर्ती के के लिए अन्य शर्त भी हैं, जैसे उम्मीदवार उसी राज्य का हो अगर कोई उम्मीदवार दूसरे राज्य से है, तो उसे एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Also Read: Result 2023: SSC MTS और हवलदार भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक
Post a Comment
0 Comments