AICTE Scholarships 2023: एआईसीटीई की ओर से विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 तय की गई है। इस स्कॉलरशिप की सुविधा लड़कियों और डिफरेंटली एबल्ड विद्यार्थियों के लिए है।
AICTE Scholarships 2023 : प्रगति स्कॉलरशिप में सुविधाएं
ये स्कॉलरशिप केवल लड़कियों के लिए है, जिसके तहत इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन की लड़कियों को आर्थिक मदद प्रदन की जाएगी।
इस स्कॉलरशिप के लिए लड़की होने के अलावा फुल टाइम डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम के पहले साल में एआईसीटीई द्वारा अप्रूव इंस्टीट्यूट में विद्यार्थी ने एडमिशन लिया हो।
विद्यार्थी की फैमिली इनकम 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट होने के बाद 50 हजार रुपये लगभग तीन साल तक विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। पहले साल के विद्यार्थियों को तीन साल और दूसरे साल (जिनका लेटरल एंट्री से एडमिशन हुआ है) के विद्यार्थियों को दो साल तक यह सुविधा दी जाएगी।
AICTE Scholarships 2023 : सक्षम स्कॉलरशिप
सक्षम स्कॉलरशिप डिफरेंटली एबल्ड विद्यार्थियों जो टेक्निकल डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के पहले साल में एडमिशन लेने वाले ही आवेदन कर सकते हैं।
सक्षम स्कॉलरशिप के माध्यम से सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को हर साल 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
विद्यार्थियों की फैमिली इनकम की बात करें तो साल के 8 लाख से कम होनी चाहिए। वहीं विद्यार्थी पहले या दूसरे साल के हो सकते हैं।
विद्यार्थी की डिसेबिलिटी 40 परसेंट से कम नहीं होनी चाहिए।
दोनों ही स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा
विद्यार्थी दोनों ही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - aicte-india.org पर जा सकते हैं।
Also Read: JEE Main 2024: जेईई मेंस के आवेदन के लिए जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी, जानें परीक्षा की डेट
Post a Comment
0 Comments