SSC Delhi Police HC Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Delhi Police HC Admit Card 2023) जारी कर दिया है। उम्मीदवार दिल्ली पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कब से होगी परीक्षा
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की परीक्षा 19 सितंबर 2023 से 3 अक्तूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दिल्ली पुलिस पीईटी परीक्षा 28 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 16,805 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और एक वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों के पास अपना एडमिट कार्ड नहीं होगा, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों की सहायता ले सकते हैं। या फिर डायरेक्ट लिंक जो नीचे दिया गया है। वहां जाकर एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाएं या फिर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
-भर्ती परीक्षा वाले एडमिट कार्ड वाले लिंक पर जाएं।
-उसके बाद वहां एक नई विंडो खुलेगी।
-लॉगिन करने के लिए आपने रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें।
-अब दिल्ली पुलिस एचसी परीक्षा का एडमिट कार्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकलकर आपने पास सुरक्षित रख लें।�
Also Read: Bihar STET 2023 Exam: 4 सितंबर को रद्द हुई परीक्षा होगी अब, जानें नई तारीख और पूरा अपडेट�
Post a Comment
0 Comments