Type Here to Get Search Results !

GATE 2024: गेट 2024 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें आवेदन

गेट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज

गेट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज

GATE 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर आज यानी 29 सितंबर 2023 को गेट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक बंद कर दिए जाएंगे। वे उम्मीदवार जो योग्य और इच्छुक होने के बाद भी किसी कारणवश अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें। वैसे तो आज के बाद यानी 29 सितंबर के बाद भी कुछ दिनों तक आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है, लेकिन उसके लिए आपको लेट फीस जमा करनी होगी। लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2023 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह समय रहते आपने आवेदन फॉर्म भर लें ताकि लेट फीस देने से बच सके।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार गेट 2024 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाएं।
  • उसके बाद आप आपने पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें
  • अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद लॉग इन कर, गेट 2024 का फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • अंत में फॉर्म डाउनलोड करें या फिर प्रिंटआउट निकलकर सुरक्षित रख लें।

कितनी देनी होगी लेट फीस

गेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फीस 1800 रुपये है। पर जो आज के आज अप्लाई नहीं कर पाते हैं और लेट फीस के साथ 13 अक्टूबर तक अप्लाई करते हैं, उन्हें 2300 रुपये तक की फीस देनी होगी। वहीँ एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए नॉर्मल फीस 900 रुपये है और लेट फीस 1400 रुपये देनी होगी।

आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

उम्मीदवारों को वैध फोटो, पहचान दस्तावेज की स्कैन की हुई प्रति देनी होगी। पहचान पत्र के रूप में उम्मीदवारों अपने आधार-यूआईडी का प्रयोग कर सकते हैं। पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, या ड्राइविंग लाइसेंस भी आवेदन करने के लिए स्वीकार किए जाएंगे।

कब आयोजित होगी परीक्षा

गेट 2024 परीक्षा का आयोजन संभवतः 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 के दिन किया जा सकता है। वहीं शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के नतीजे 16 मार्च 2024 के दिन जारी किए जाएंगे। ये संभावित तारीखें हैं, जिनमें बदलाव भी हो सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

कब तक वैलिड रहेंगे स्कोरकार्ड

रिजल्ट की घोषणा होने के तीन साल बाद तक ये स्कोरकार्ड वैलिड होता है। रिजल्ट जारी होने के बाद 23 मार्च 2024 से 31 मई 2024 के बीच गेट स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इस समय तक आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। अगर आप इस डेट के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करते हैं, तो आपको 500 रुपये फीस जमा करना होगा। आप फीस के साथ 1 जून 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: Salima Khan Story: 92 साल की उम्र में सलीमा खान ने दी परीक्षा, नंबर्स देखकर चौंक गए सब

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad