Type Here to Get Search Results !

JEECUP Result 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें सभी टॉपर की लिस्ट

जेईईसीयूपी रिजल्ट 2023।

जेईईसीयूपी रिजल्ट 2023।

JUPJEE UP Polytechnic result 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा इसी महीने के 2 अगस्त से 7 अगस्त तक तीन-तीन शिफ्टों में हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 17 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यार्थियों ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा दी थी, वे जेईईसीयूपी के आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परिषद द्वारा प्रवेश परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर छात्र और छात्राओं के स्कोर कार्ड और रैंक कार्ड जारी की गई हैं। जो भी अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड और रैंक कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं, वे जेईईसीयूपी के वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डाल कर चेक सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आंसर-की 10 अगस्त को ही जारी कर दी गई थी। इसके साथ ही 11 अगस्त तक आंसर की पर शिकायत दर्ज कराने का समय दिया गया था।

जेईईसीयूपी परिषद द्वारा जारी किए गए टॉपर्स की लिस्ट

ग्रुप

टॉपर का नाम

मार्क्स

A

प्रशांत कुशवाहा

388

B

अमीत राजभर

324

C

अनुभव

368

D

पीयूष कुमार

332

E1

धनराज चौहान

332

E2

मोहम्मद अरब खान

344

F

अविनाश चन्द्र

292
G

गौरव कुमार

376

H

रवि कांत

340

I

नवनीत द्विवेदी

340

K1

ज्ञानेंद्र कुमार सिंह

292

K2

ब्रजेश राजपूत

364

K3

मनोज कुमार

320

K4

अक्षय विश्वकर्मा

284

K5

राहुल निषाद

360

K6

आदित्य कुमार

212

K7

राजन शर्मा

228

K8

धर्मेन्द्र कुमार

248

जेईईसीयूपी 2023 का रिजल्ट निम्न चरणों के माध्यम से देख सकते हैं-

- जेईईसीयूपी के आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर क्लिक करें।

- क्लिक करने के बाद jeecup रिजल्ट पर क्लिक करें।

- इसके बाद लॉग इन करने के लिए पूरी डिटेल्स डालकर सब्मिट करें।

- इस तरह की सारी प्रक्रिया करने के बाद आपकी रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

बता दें कि पिछले वर्ष इस प्रवेश परीक्षा में कुल 94 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए थें। जिसमें रिया सिंह ग्रुप-ए में सबसे अधिक 376.58 अंक प्राप्त कर टॉप रैंक प्राप्त की थी।

ये भी पढ़ें- Haryana Board : डीएलएड की 24 व 22 अगस्त को होने वाली परीक्षा की तिथियों में किया गया बदलाव

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad