HSSC Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कुछ समय पहले ही ग्रुप डी के 13,536 पदों पर CET एग्जाम के लिए आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाया था। इसके लिए आयोग ने एक बार फिर से पोर्टल खोला था, जिसके बंद होने का कल यानी छह जुलाई का आखिरी दिन है। बता दें कि पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून थी, लेकिन बाद में नोटिस जारी करके इसे 6 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया। ऐसे में अभी तक जिसने भी इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे उम्मीदवार जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर लें क्योंकि इसके बाद कोई भी अन्य मौका नहीं दिया जाएगा।
सितंबर तक हो सकता है एग्जाम
पोर्टल दोबारा खुलने और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि CET का एग्जाम सितंबर में हो सकता है। इस एग्जाम के लिए एनटीए राज्य भर में 1200 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करेगा। बता दें कि इस भर्ती के जरिए विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों आदि में ग्रुप-D के उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 42 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं, चयनित होने के बाद उम्मीदवार को 16,900 से 53,500 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। आवेदन के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। इसके साथ ही उसके पास मैट्रिक में हिंदी या संस्कृत कोई एक विषय अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
Also Read: हरियाणा में निकली भर्ती, ऐसे होगा आवेदन
कैसे करें आवेदन
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार HSSC की साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले OTR लिंक onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं।
इसके बाद यूजर को वहां लॉग इन करना होगा।
फिर दिए गए पदों के लिए आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।
Post a Comment
0 Comments