SSC CHSL 2023 : जिन लोगों ने 12वीं पास कर ली है, उनके पास केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभागों में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। दरअसल, SSC ने CHSL में भर्ती निकाल रखी थी। आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में इस भर्ती के लिए जिसने भी आवेदन नहीं किया है, वो जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। बता दें कि इस भर्ती की प्रक्रिया 9 मई को शुरू हुई थी। वहीं, इस भर्ती के लिए एग्जाम 2 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक होगा।
SSC CHSL एग्जाम भारत के कई सरकारी कार्यालयों, मंत्रालयों और विभागों के अंदर लोअर डिवीजन क्लर्क सहित ग्रुप सी के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। इसके अलावा जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे कई पदों पर भी भर्तियां होती हैं। SSC CHSL में इस साल कुल 1600 पदों पर भर्तियां होंगी।
यह भी पढ़ें: यूपी में निकली Lekhpal और Data Entry के हजारों पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
अगर आप नए उम्मीदवार हैं, तो खुद को पहले वहां रजिस्टर करें और मांगी गई सभी जानकारी भरें।
वहीं, अगर आप पुराने उम्मीदवार हैं, तो डायरेक्ट आईडी और पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉगिन करें।
फिर SSC CHSL फॉर्म वाले लिंक पर जाकर क्लिक करें और उसे ध्यान पूर्वक भरें।
लास्ट में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
SSC CHSL के लिए योग्यता और उम्र
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना चाहिए। वहीं, इसके लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए है। आरक्षित वर्ग वालों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
Post a Comment
0 Comments