HBSE 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (haryana board 12th result) आज 15 मई 2023 को घोषित करेगा। ऐसे में जो लाखों छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट (hbse 12th result) आधिकारिक वेबसाइट besh.org.in पर जाकर देख सकते हैं। सबसे पहले ये नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए शिक्षा मंत्री घोषित करेंगे। उसके बाद परिणाम हरियाणा बोर्ड (haryana board result) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होंगे। 12वीं के छात्र वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर से रिजल्ट देख सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. वीके यादव की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 12वीं के रिजल्ट के साथ साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। ऐसा बताया जा रहा है कि रिजल्ट का लिंक दोपहर 3 बजे बाद एक्टिव किया जाएगा। इसके साथ ही हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे एक दिन बाद यानी 16 मई को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड मैट्रिक टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा। बता दें कि इंटर की परीक्षा में इस साल 2.50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: जून की छुट्टियों में भी होगी 10-12वीं की पढ़ाई, जोड़े गए 15 विषय
ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे देखें 12वीं का रिजल्ट
- सबसे पहले 12वीं के छात्र ऑफिशियल साइट bseh.org.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर 12वीं के परीक्षा रिजल्ट का लिंक आ जाएगा, इस पर जाकर छात्र क्लिक करें।
- फिर छात्र वहां रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- यह सब करने के बाद 12वीं के छात्रों का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
HBSE Result 2023 बिना इंटरनेट कैसे देखें छात्र रिजल्ट
स्टेप 1: इसके लिए छात्रों को सबसे पहले मोबाइल फोन पर जाकर मैसेजिंग ऐप खोलना होगा।
स्टेप 2: HBSE 12वीं वाले छात्र अपना परिणाम देखने के लिए मैसेज में लिखें RESULTHB12 रोल-नंबर।
स्टेप 3: इसके बाद इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
स्टेप 4: मैसेज जाने के बाद एचबीएसई आपके मोबाइल पर SMS के जरिये आपका परिणाम भेज देगा।
Post a Comment
0 Comments