CGBSE 10th 12th Board Result 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) का आज आधिकारिक तौर पर कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। राज्य के शिक्षा मंत्री आज दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित करेंगे। रिजल्ट आने के बाद परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। दरअसल, परिणाम आते ही सभी छात्र जब एक साथ रिजल्ट देखेंगे तो ऐसे में साइट डाउन हो सकती है। ऐसे में छात्र उस समय अन्य वेबसाइट, एमएमएस (SMS) या फिर डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को पोर्टल पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
CGBSE 10th और 12th बोर्ड रिजल्ट 2023
रिजल्ट आने की तारीख: 10 मई 2023
रिजल्ट का समय: दोपहर 12 बजे
CGBSE 10th और 12th बोर्ड रिजल्ट कैसे करें चेक
सबसे पहले छात्र CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2023 के लिंक पर जाकर उसका चयन करें।
अब पोर्टल पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि डाल कर उसे सबमिट करें।
इसके बाद CGBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
लास्ट में छात्र अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें।
ये भी पढ़ें: CG Board Exam Results: 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे आज घोषित करेगा मंडल
इन वेबसाइट पर भी करें चेक
छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ इन वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
results.cg.nic.in
cgbse.nic.in
SMS के जरिए ऐसे करें चेक
जो छात्र वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक और लोड की वजह से CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हो वो अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपने रोल नंबर के साथ CG10 शब्द टाइप करना होगा और उसे 56263 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपका छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
डिजिलॉकर के जरिए ऐसे करें चेक
सबसे पहले छात्र आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाएं या फिर गूगल प्ले स्टोर से इसकी एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।
अगर वो साइन इन नहीं है, तो पेज के ऊपरी बाएं कोने पर साइन-इन के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद वहां पर अपना आधार कार्ड, जन्म तिथि और अन्य चीजें डाल कर दर्ज करें।
लॉग इन होने के बाद, छात्रों को डिजिलॉकर के जारी दस्तावेज अनुभाग पर जाना होगा, जहां उन्हें अपना रिजल्ट मिल जाएगा।
Post a Comment
0 Comments