चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 21 व 22 अप्रैल को ईद त्योहार को देखते हुए 22 व 23 अप्रैल को ली जाने वाली टीजीटी एवं पीजीटी की भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया।नूंह जिले के युवाओं के एक प्रतिनिधमण्डन ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती से मुलाकात की और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ईद के दिन पड़ने वाली परीक्षा तिथियों में बदलाव की मांग की थी। हरियाणा चयन आयोग द्वारा बताया कि टीजीटी संस्कृत की सुबह की शिफ्ट के लिए निर्धारित 22 अप्रैल की परीक्षा अब 30 अप्रैल को सांय काल शिफ्ट में लेने का कार्यक्रम जारी किया है। इसी प्रकार 22 अप्रैल की सांय काल शिफ्ट में होने वाली टीजीटी सोशल साइंस की परीक्षा अब 13 मई को सांय काल की शिफ्ट में होगी। जबकि 23 अप्रैल को टीजीटी अंग्रेज़ी एवं टीजीटी आर्ट की सुबह व सांयकालीन शिफ्ट की परीक्षाएं अब 14 मई को सुबह व सांयकाल शिफ्ट में ली जाएंगी। शिष्टमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment
0 Comments