Type Here to Get Search Results !

Haryana Board : परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य 3 अप्रैल से आरम्भ होगा

जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव।

जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव।

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 27 फरवरी से आरम्भ हुई सेकेण्डरी/ सीनियर सेकेण्डरी एवं डीएलएड की परीक्षाएं 28 मार्च, 2023 को समाप्त हो गई है। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1476 परीक्षा केंद्र गठित किए गए थे, जिन पर 6,43,071 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। सेकेण्डरी परीक्षा में 296329 परीक्षार्थी, सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा में 263409 परीक्षार्थी, सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) में 73240 परीक्षार्थी हुए प्रविष्ट एवं डी.एल.एड में कुल 10093 छात्र-अध्यापकों ने भाग लिया। इन परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य 03 अप्रैल,2023 से आरम्भ होगा।

उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड द्वारा नकल करने व करवाने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई थी तथा परीक्षा के सुसंचालन हेतु 302 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया था। उन्होंनेे बताया कि प्रदेशभर में इन परीक्षाओं में अनुचित साधन के कुल 1819 मामले दर्ज हुए, जिसमें 24 प्रतिरूपण के केस शामिल है । उन्होंने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर 3 केन्द्र अधीक्षक, 1 उप केन्द्र अधीक्षक, 107 पर्यवेक्षक व 2 लिपिक को कार्यभार मुक्त किया गया। सभी के विरूद्ध शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत आगामी कार्यवाही के लिए लिख दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों तथा बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंमाड एंड कंट्रोल रूम से निगरानी रखी गई थी। नकल पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार प्रश्र-पत्रों पर क्यूआर कोड व ऊपर से नीचे की ओर लंबरूप (Vertical) में एक यूनिक नम्बर कोड और कुछ सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए थे, जिससे नकल पर पूर्ण रूप से रोक लगी है। कुछेक परीक्षा केन्द्रों पर पेपर आउट करने की कोशिश की गई। शिक्षा बोर्ड द्वारा यूनिक आईडी से परीक्षा केन्द्रों की पहचान करते हुए तुरन्त प्रभाव से इन परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई तथा नकल में संल्लिप्त सभी सम्बन्धित को धर दबोचा तथा सभी के विरूद्ध केस दर्ज करवाए गए।

उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी कक्षा के रद्द हुए रद्द किए गए सेकेण्डरी के 19 व सीनियर सेकेण्डरी के 19 परीक्षा केन्द्रों के विषयों की पुन: परीक्षा 29 व 31 मार्च को जिला मुख्यालय पर संचालित करवाई जा रही है। परीक्षाओं में कुल 14 परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट किया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad