UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए चक्र के लिए यूजीसी (UGC)-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.acin पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूजीसी नेट 2022 शेड्यूल (UGC NET 2022 Schedule) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
9, 11 और 12 जुलाई, 2022 को प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है और 12, 13 और 14 अगस्त, 2022 को होने वाली परीक्षाओं की विषयवार शेड्यूल की घोषणा नियत समय पर की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। कुल 25 विषयों की परीक्षा 9 जुलाई को, 4 विषयों की परीक्षा 11 जुलाई और 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
9 जुलाई 2022 को इस विषय के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए शहर का आवंटन भी आज जारी किया जाएगा। बाकी परीक्षा तिथियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अधिसूचना एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और http://www.nta.ac.in पर जारी की जानी बाकी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
Post a Comment
0 Comments