UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 6 जून को यूके बोर्ड कक्षा 10, 12 के रिजल्ट 2022 घोषित कर दिए हैं। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध है। आयुष अवस्थी और आयुष जुयाल ने 10वीं कक्षा में 98.60% के साथ टॉप किया है। वहीं दीया राजपूत ने 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
इस साल परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइज़र के उपयोग और फेस मास्क पहनने सहित सभी कोविड 19 सावधानियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी।
इस साल कुल 129778 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 127895 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 99091 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। कक्षा 10 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 77.47 प्रतिशत है। इस साल कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। परीक्षा 84.06 प्रतिशत लड़कियों और 71.12 प्रतिशत लड़कों ने पास की थी।
कक्षा 12 की परीक्षा के लिए कुल 113164 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 111688 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। परीक्षा कुल 92296 उम्मीदवारों द्वारा उत्तीर्ण की गई थी। कुल मिलाकर पास प्रतिशत 82.63% रहा है। 12वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 85.38 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74% रहा।
टॉपर ने 500 में से 485 अंक प्राप्त किए। अंशुल बहुगुणा ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सुमित सिंह मेहता और दृष्टि चौहान 500 में से 483 (96.60%) के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
Post a Comment
0 Comments